मुजफ्फरपुर (बिहार)। मीनापुर थाना क्षेत्र के राजेपुर ओपी अंतर्गत एक गांव में गुरुवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान उस समय तनाव फैल गया, जब मस्जिद के समीप जुलूस पर अचानक छतों से पत्थर फेंके जाने लगे। इस घटना में राजेपुर ओपी प्रभारी सहित करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। भीड़ में भगदड़ मच गई और एक घर में आगजनी की भी सूचना है। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तत्काल कई थानों की पुलिस मौके पर भेज दी।
घटना के बाद एसएसपी, एसपी (ग्रामीण), एसडीएम पश्चिम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की निगरानी की। ग्रामीणों में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों से संवाद स्थापित कर स्थिति को नियंत्रण में किया।
जुलूस के दौरान मचा हंगामा
बताया जा रहा है कि बांसघाट से शुरू होकर लखनसेन अखाड़ा तक जाने वाला महावीरी झंडा जुलूस जैसे ही गांव से गुजर रहा था, कुछ लोगों ने अपने घरों की छतों से अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मियों के साथ कई श्रद्धालु घायल हो गए। अफरातफरी में लोग झंडा छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। वहीं, झड़प के बीच एक घर को आग के हवाले कर दिया गया।
प्रशासन ने लिया संज्ञान
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसएसपी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और उपद्रव फैलाने वालों की पहचान की जा रही है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि जुलूस में पथराव करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि घायल थाना प्रभारी का प्राथमिक उपचार कराया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।
पिछले वर्ष भी हुआ था विवाद
गौरतलब है कि इसी मार्ग पर पिछले वर्ष भी महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बनी थी। इस बार भी जुलूस में विभिन्न गांवों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे, जिससे संख्या काफी अधिक हो गई थी। प्रशासन द्वारा जुलूस के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए हालात को नियंत्रण में लिया।