बिहार में शिक्षा, रोजगार और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राजधानी पटना में जोरदार प्रदर्शन किया। विधानसभा घेराव की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने राजापुर पुल के पास रोक दिया, जहां दोनों पक्षों में तीखी झड़प हुई।

बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश, वाटर कैनन का सहारा
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की ओर बढ़ते हुए बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी वहीं बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। इस विरोध का नेतृत्व बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम कर रहे थे। मार्च सदाकत आश्रम से शुरू होकर राजापुर पुल और बोरिंग रोड चौराहा होते हुए विधानसभा की ओर बढ़ा था, लेकिन प्रशासन की रोक के चलते प्रदर्शन वहीं रुक गया।

शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी बना युवाओं का मुद्दा
एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार पर शिक्षा के क्षेत्र में गिरते स्तर और बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को लेकर निशाना साधा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार युवाओं के भविष्य की अनदेखी कर रही है और रोजगार व शिक्षा को लेकर कोई ठोस नीति सामने नहीं लाई गई है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। एनएसयूआई की ओर से कहा गया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा।