पटना एयरपोर्ट को मिला बम की धमकी भरा ईमेल, सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क

पटना। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात बम की धमकी वाला एक संदिग्ध ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। यह ईमेल रात 9:09 बजे एयरपोर्ट निदेशक की आधिकारिक आईडी pk_nawas@outlook.com पर प्राप्त हुआ, जिसकी जानकारी 9:50 बजे सामने आई।

धमकी के मद्देनज़र हवाई अड्डे और सुरक्षा एजेंसियों में तुरंत हलचल मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात 10:05 बजे प्रशासनिक भवन में बम खतरा आकलन समिति (BTAC) की आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में एयरपोर्ट प्रबंधन, स्थानीय पुलिस, CISF और अन्य सुरक्षा इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

जांच के बाद धमकी को गैर-विशिष्ट (Non-specific) घोषित किया गया, यानी ईमेल में किसी ठोस या लक्षित हमले का उल्लेख नहीं था। समिति ने रात 11:00 बजे अपनी सिफारिशें साझा कीं, लेकिन एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई।

सुरक्षा उपाय कड़े, यात्रियों से सतर्क रहने की अपील
भले ही धमकी स्पष्ट न हो, लेकिन यात्रियों की जांच, सामान स्कैनिंग और परिसर की निगरानी और अधिक सख्त कर दी गई है। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई है। सभी एयरलाइंस, ग्राउंड स्टाफ और अन्य संबद्ध एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

साइबर सेल कर रही जांच
ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए पटना पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी विश्लेषण शुरू कर दिया है। आईपी एड्रेस और सर्वर डिटेल्स के माध्यम से प्रेषक और मकसद का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

एयरपोर्ट प्राधिकरण ने यात्रियों से अफवाहों से बचने और सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग करने की अपील की है। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को देने का आग्रह किया गया है।

यह मामला हाल के दिनों में देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स को मिली धमकियों की कड़ी में एक और कड़ी बनकर सामने आया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here