पटना के चर्चित पारस अस्पताल हत्याकांड में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोलकाता पुलिस के सहयोग से अभियान चलाकर मुख्य शूटर तौसीफ खान उर्फ बादशाह, नीशू खान सहित आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है, जो गिरफ्तार आरोपियों के साथ एक गेस्ट हाउस में रह रही थी।

गिरफ्तारी के वक्त पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक आरोपी को गोली लगने से घायल हो गया।

गेस्ट हाउस में छिपे थे आरोपी, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूचना मिली थी कि पारस अस्पताल में गोलीबारी की घटना में शामिल मुख्य आरोपी तौसीफ खान कोलकाता के आनंदपुरी इलाके के एक गेस्ट हाउस में छिपा है। इसके बाद एसटीएफ और कोलकाता पुलिस की संयुक्त टीम ने वहां कार्रवाई की और तौसीफ के साथ नीशू खान, हर्ष उर्फ हरीश कुमार और भीम कुमार को भी दबोच लिया। गेस्ट हाउस में मौजूद एक महिला को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

हत्या के बाद फरार था नीशू, घर में दी थी पनाह

जांच में सामने आया है कि आरोपी नीशू खान, जो समनपुरा, पटना का निवासी है, हत्या के बाद से फरार चल रहा था। उस पर यह भी आरोप है कि उसने हमलावरों को अपने घर में शरण दी थी।

36 गोलियों से की गई थी हत्या

उल्लेखनीय है कि पारस अस्पताल हत्याकांड में छह हमलावर शामिल थे, जिनमें से पांच शूटर सीधे अस्पताल के एक कमरे में घुस गए और व्यवसायी चंदन मिश्रा को निशाना बनाकर 36 राउंड फायरिंग की थी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में जिन पांच शूटरों की पहचान की है, उनमें तौसीफ उर्फ बादशाह, मोनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश के नाम शामिल हैं।

पटना पुलिस इस मामले में आज औपचारिक प्रेस वार्ता कर पूरी कार्रवाई की जानकारी साझा कर सकती है।