सीतामढ़ी में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में ढुलक गई। इसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा किसी तरह बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकल गया। घटना के डेढ़ घंटे बाद तक पुलिस नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा आक्रोश व्यक्त कि गई। घटना सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रुन्नीसैदपुर थाना अंतर्गत प्रेम नगर चौक की है।
अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चली गई
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त यात्री बस सीतामढ़ी की ओर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान प्रेम नगर चौक पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चली गई। इस दौरान बस मे सवार दर्जन भर यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों कि मदद से जख्मी बस यात्रियों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम है।
चालक की लापरवाही के कारण ही बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस नम्बर बीआरपीई 3274 अनियंत्रित होकर सडक किनारे गड्ढे में गिर गई। घटना के बाद बस चालक मौके फरार हो गया है। घटना के एक घंटे बाद भी घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीणों मे काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस अगर सही समय पर पहुंच जाती तो चालक पकड़ा जाता। चालक की लापरवाही के कारण ही बड़ा हादसा हुआ।