राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार को एलान किया कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेंगे। उन्होंने यह घोषणा पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान की।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेज प्रताप ने कहा कि ‘टीम तेज प्रताप यादव’ एक ऐसा मंच है, जिसके जरिए वे सीधे जनता से संवाद करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “इस बार चाचा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि जो भी सरकार युवाओं, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विषयों को प्राथमिकता देगी, वे उस पक्ष का समर्थन करेंगे।
31 जुलाई को महुआ में करेंगे शक्ति प्रदर्शन
तेज प्रताप ने बताया कि 31 जुलाई को वे महुआ पहुंचेंगे, जहां एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले न केवल खुद चुनाव लड़ेंगे, बल्कि अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवार भी मैदान में उतारेंगे। तेज प्रताप ने दावा किया कि राज्यभर से बड़ी संख्या में लोग उनकी मुहिम से जुड़ रहे हैं।
अपने चिर-परिचित अंदाज़ में उन्होंने कहा, “अब कुछ लोगों को खुजली शुरू हो जाएगी, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। हमारा उद्देश्य साफ है—एक भ्रष्टाचारमुक्त शासन की स्थापना।”
तेजस्वी और राजद के लिए नई चुनौती
तेज प्रताप के इस ऐलान से राजद और विशेष रूप से उनके भाई तेजस्वी यादव के लिए राजनीतिक समीकरणों में हलचल मच गई है। ज्ञात हो कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को “गैर-जिम्मेदाराना रवैये” के चलते छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से तेज प्रताप से रिश्ते भी तोड़ लिए थे।
तेज प्रताप का आरोप: रची गई थी साजिश
निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनकी मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद उनके लिए सबकुछ हैं, लेकिन कुछ “लालची तत्वों” ने उनके खिलाफ साजिश रची। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही वे उन चार-पांच लोगों के नाम उजागर करेंगे, जिनके कारण उन्हें पार्टी से निकाला गया।
उन्होंने यह भी कहा, “मैं डरने वाला नहीं हूं, जनता के बीच जाऊंगा और अपनी बात रखूंगा। जनता जानती है कि मेरा स्वभाव कैसा है और कुछ लोगों ने मेरे स्वभाव का गलत फायदा उठाया है।”
परिवार से दूरी: बहनों को किया ‘X’ पर अनफॉलो
राजनीतिक और पारिवारिक तनाव के बीच तेज प्रताप ने शुक्रवार को अपनी बहनों मीसा भारती, राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और कुछ अन्य रिश्तेदारों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अनफॉलो कर दिया। इसके अलावा, उन्होंने राजद के आधिकारिक हैंडल को भी अनफॉलो कर दिया है, हालांकि वे अब भी लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को फॉलो कर रहे हैं।