दिन में गिरोह को पकड़ा, रात में फंदे से लटका मिला इंस्पेक्टर का शव

पटना के नेपाल से सटे सीमावर्ती जिले सीतामढ़ी में थानाध्यक्ष का शव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. सीतामढ़ी में बुधवार ( 16 अक्टूबर) देर रात बैरगनिया थाना के थानाध्यक्ष का शव फंदे से लटका मिला, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में सनसनी मच गई. सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना प्रभारी कुंदन कुमार बिहार पुलिस के 2009 बैच के इंस्पेक्टर थे. घटना के बाद आला अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के बाद कुंदन कुमार के शव पर गमछे के फंदा लगा हुआ मिला. घटना बुधवार ( 16 अक्टूबर) देर रात की बताई जा रही है. शव मिलने के बाद सीतामढ़ी जिले के एसपी मनोज कुमार तिवारी, डीएसपी राम कृष्ण सहित पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. कुंदन कुमार इससे पहले मुजफ्फरपुर में सदर थानेदार के पद पर थे. इसके बाद वहा से ट्रांसफर होकर सीतामढ़ी आए थे.

पोस्टमार्टम के बाद होगी आगे की जांच

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि शाम करीब 10:45 बजे सूचना मिली कि थाना प्रभारी का शव उनके आवासीय कमरे में पाया गया है. सूचना मिलने के बाद मामले की जांच के लिए एसपी के नेतृत्व में हम लोग यहां आए हैं. मामले की जांच की जा रही है. ऐसे में क्या हुआ है? यह बताना अभी उचित नहीं लग रहा है. एफएसएल की टीम आ रही है. उसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी, जिसके बाद कुछ बताया जा सकता है. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी से शाम तक बात हुई है. वह दिन में काम करने भी निकले थे. उनसे रोज बात होती थी. शाम के बाद से उनकी उनसे बातचीत नहीं हुई थी. घटना की पुष्टि रात में हुई है.

दस दिन पहले मनाया था बेटी का जन्मदिन

आला पुलिस अधिकारियों की मानें तो महज दस दिन पहले ही कुंदन कुमार ने अपनी बेटी की जन्मदिन को मनाया था, लेकिन बुधवार को अचानक उनकी आत्महत्या की खबर ने पूरे पुलिस महकमे को चौंका दिया. इसके अलावा कुंदन कुमार की डेड बॉडी के दोनों पैर जमीन पर टिके हुए मिले हैं. ऐसे में मौत पर कई सवाल भी उठ रहे हैं. सूचना के अनुसार एफएसएल की टीमऔर पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की दिशा को आगे बढा रही है

दिन में गिरोह का किया था पर्दाफाश

मिली खबर के अनुसार कुंदन कुमार की गिनती बिहार पुलिस के कडक, अनुशासनप्रिय और तेज तर्रार अधिकारी में होती थी. बुधवार की रात में जब उनकी संदिग्ध हालात में मौत की खबर आई, उसी दिन उन्होंने एक बड़े मोबाइल चोरों के गिरोह को कानून के शिकंजे में लिया था. इस दौरान कुंदन ने करीब 40 मोबाइल फोन को भी बरामद किया था.ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह के तार भारत के साथ नेपाल से भी जुड़े हुए हैं और गिरोह का कुंदन की मौत में हाथ हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here