असमय बाढ़: कई एकड़ जमीन में फैला पानी, लाखों की फसल बर्बाद

बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के फकुली ओपी इलाके में एनएच के किनारे ढोढ़ी पुल के निकट नहर का बांध टूट गया है। इस वजह से आसपास के खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें बर्बाद हो गई हैं। नहर का बांध टूटने से लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बांध टूटने के बाद देखते ही देखते खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां करीब छह महीने पहले ही गंडक नदी से जुड़ी इस नहर के बांध की मरम्मत की गई थी। इसके बावजूद मरम्मत वाले स्थान पर ही बांध टूट गया है, जिससे लाखों की फसल बर्बाद हो गई है। स्थानीय मुखिया अरविंद कुमार ने बताया कि किसानों को काफी क्षति हुई है। कई एकड़ में लगे आलू, गेंहू, सरसों और तंबाकू की फसल बर्बाद हो गई है। इसके लिए हम सरकार से मुआवजे की मांग करते हैं और बांध की मरम्मत करने वाले लापरवाह इंजीनियर के ऊपर कार्रवाई की मांग करते हैं। इससे बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

बांध के टूटने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा नाराजगी जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लोगों में भी बांध की मरम्मत न होने को लेकर नाराजगी है। लोगों का कहना है कि बांध कमजोर हो गया था, जिसको समय रहते हुए ठीक कर लिया जाता तो शायद बांध अभी नहीं टूटता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here