छत्तीसगढ़ में मिले 10 लाख कोरोना संक्रमितों में करीब 10 फीसद बच्चे

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है। बच्चों में खतरे को लेकर भी चिकित्सा विशेषज्ञ एहतियात बरतने की बात कह रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 10 लाख से अधिक संक्रमित मिले हैं। इसमें से लगभग 10 फीसद शून्य से 14 वर्ष तक के बच्चे संक्रमित हुए हैं। वहीं राजधानी की बात करें तो अब तक 9000 बच्चे कोरोना पाजिटिव हुए हैं। चूंकि तीसरी के आंशकाओं के बीच बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया है और एहतियात के तौर पर भी काफी मुश्किलें आतीं हैं। इसे देखते हुए बच्चों के अधिक संक्रमित होने की बातें कही जा रहीं हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सभी जिला अस्पतालों में बच्चों के लिए 20 बिस्तरों के विशेष यूनिट बनाने के निर्देश दिए थे। रायपुर समेत लगभग सभी जिलों में यह बनकर तैयार भी हो चुका है। रायपुर में आयुर्वेदिक अस्पताल स्थित बच्चों के 40 बिस्तरों वाले विशेष यूनिट में अभी नान कोविड बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। वर्तमान में यहां तीन बच्चे भर्ती हैं।

प्रदेश में माहवार संक्रमण की स्थिति (जनवरी 2021)

माह – नए केस – मौतजनवरी – 25792 – 330फरवरी – 7193 – 134मार्च – 36627 -335अप्रैल – 3,79,513 – 4411मई – 242763 – 4467जून – 23017 – 391जुलाई – 7742 – 86राज्य में आयु वर्ग के आधार पर केसआयु – संक्रमित0-14 – 7270615-29 – 27494130-44 – 31676145-59 – 20286160 से अधिक – 97862नोट : मार्च 2020 से मई 2021 की स्थिति में।पिछले सात दिनों में मिले मरीजतिथि – रायपुर – राज्य27 जुलाई – 9 – 12828 जुलाई – 15 – 16429 जुलाई – 5 – 13030 जुलाई – 8 – 12531 जुलाई – 12 – 1021 अगस्त – 39 – 2142 अगस्त – 17 – 236बचाव के लिए सभी को एहतियात बरतना जरूरीराज्य महामारी नियंत्रक संचालक डा. सुभाष मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पहली और दूसरी लहर में करीब एक लाख बच्चे संक्रमित हुए हैं। तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए बच्चों के लिए प्रत्येक जिले में 20 बिस्तरों का स्पेशल यूनिट तैयार किया गया है। तीसरी लहर में सर्वाधिक बच्चे प्रभावित होंगे, इसका कोई प्रमाण नहीं है। लेकिन बचाव के लिए सभी को एहतियात बरतना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here