छत्तीसगढ़ में तीन हजार से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी अभाविप

छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 3150 स्थानों पर और देश भर की इकाई 1,28,335 स्थानों और ध्वज फहराएगी। अभाविप स्वाधीनता के 75वें वर्ष में साल भर इन्टर्नशिप, शोभायात्रा, इंटरनेट मीडिया अभियान, अकीर्तित नायक पर लघु फिल्म आदि योजनाओं पर भी कार्य करेगी। इन सब योजनायों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक आभासी और प्रत्यक्ष माध्यम से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते एक अगस्त को पूरी हुई।

बैठक के दौरान आगामी वर्ष की योजना तथा अभियान और कार्यक्रमों की घोषणा हुई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शीघ्र क्रियान्वयन के लिये अभाविप प्रान्त में समिति का गठन करेगी। यह समिति अपने राज्य में सरकार, प्रशासन और विश्वविद्यालयों को सुझाव प्रेषित करेगी और तुरंत क्रियान्वयन के लिए प्रयासरत रहेगी। अभाविप की भी 75वीं वर्षगांठ है, इस उपलक्ष्य में अगले दो वर्षों में बड़े अभियानो का लक्ष्य अभाविप ने रखा है। जिसे पूरा करने के लिए वृहद अभियान चलाया जाएगा।

राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में दो प्रस्ताव और एक आवाह्न पारित किया गया। प्रस्ताव में कोरोना काल में शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं को उल्लेखित करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों से समाधान की मांग की गई और दूसरे प्रस्ताव में देश के वर्तमान परिदृश्य के विषय उल्लेखित करते हुये समाधान की मांग की है। अभाविप ने देश भर के युवाओं से इस वर्ष स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में उत्साह से भाग लेने का आवाह्न किया। साथ ही कीर्तित नायकों को याद करने का आग्रह किया।

अभाविप के प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने कहा कि, एक दिवसीय बैठक में कोरोना काल में शिक्षा क्षेत्र को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा उनके समाधान की विस्तृत चर्चा हुई। इस दफा देश 75वें वर्ष में प्रवेश करेगा और इसे लेकर विशेष अभियान की योजना की गई है। स्वाधीनता के इस उत्सव में प्रदेश का प्रत्येक नागरिक सहभागी हो यह हमारा प्रयास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here