केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को रायपुर में राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) के कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री शाह दोपहर करीब दो बजे रायपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि एनआईए कार्यालय के उद्घाटन के बाद शाह पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में ‘मोदी एट 20: ड्रीम्स मीटिंग डिलीवरी’ विषय पर एक सेमिनार में भाग लेंगे। वहीं पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर नक्सली हमले में 22 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने के बाद शाह ने पिछली बार अप्रैल 2021 में छत्तीसगढ़ का दौरा किया था।