नई दिल्ली। राजधानी में घना कोहरा और स्मॉग छाए रहने से जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित रहा। खराब मौसम की वजह से कुल 104 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जिनमें 64 प्रस्थान और 40 आगमन की फ्लाइटें शामिल हैं।

इसके अलावा करीब 600 उड़ानें अपने तय समय से देरी से रवाना हुईं, जबकि सुबह के समय चार उड़ानों को दूसरे हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार, कोहरे का असर खासतौर पर तड़के और सुबह के घंटों में अधिक देखने को मिला।

यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी

कोहरे के चलते उड़ानों में संभावित व्यवधान को देखते हुए एअर इंडिया और इंडिगो समेत कई प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइनों ने बताया कि कम दृश्यता के कारण उड़ानों में देरी या समय-सारिणी में बदलाव संभव है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।

प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी

कोहरे के साथ प्रदूषण ने भी हालात और गंभीर कर दिए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 438 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। अक्षरधाम और गाजीपुर इलाकों में भी एक्यूआई 438 रहा, जबकि आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर 440 तक पहुंच गया। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ क्षेत्र में एक्यूआई 381 दर्ज किया गया।

खराब हवा और मौसम के इन हालातों से लोगों को सांस लेने में दिक्कत के साथ-साथ आवाजाही में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।