छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 19 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं। सोमवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने अमानवीय और खोखली माओवादी विचारधारा से निराश होने का हवाला देते हुए रविवार शाम को जिले के भज्जी पुलिस थाने में पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया। इनमें से तीन पर एक लाख रुपये का इनाम था।

अधिकारी ने बताया कि सभी नक्सली भज्जी इलाके के बोधराजपदार गांव के रहने वाले थे और माओवादी आंदोलन के निचले पायदान के कार्यकर्ताओं के रूप में सक्रिय थे। रायपुर से 400 किलोमीटर दूर स्थित पुलिस स्टेशन पर पहुंचने के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

अधिकारी ने बताया कि जिन नक्सलियों ने अपने हथियार डाल दिए, वो सभी जिला पुलिस के ‘पुना नारकोम’ अभियान से प्रभावित थे, जो नक्सलियों के पुनर्वास के लिए चलाया जाता है। इसका मतलब होता है नई शुरुआत। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की समर्पण और पुनर्वास नीति के तहत उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।