छत्तीसगढ़: सरकारी स्कूल में कोरोना संकर्मित निकले 23 बच्चों को उनके घर पर ही किया आइसोलेट

विश्व भर में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों को लेकर ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उनके लिए चिंता इसलिए ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि, वे छोटे होते हैं और उन्हें गाइडलाइंस संबंधी बातों की ज्यादा जानकारी नहीं है। पर दूसरी, इससे भी महत्वपूर्ण कि उनके लिए फिलहाल कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। हालांकि, हाल ही में 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है। हालांकि अभी भी बच्चों का काफी बड़ा वर्ग टीकाकरण के आभाव में है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी चपेट में आ गए हैं। बेरला के सरकारी स्कूल में 23 बच्चे संक्रमित मिले हैं। सभी बच्चों को उनके घर में ही होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर रख रही है। इसके बाद प्रशासन ने 5 दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया है। इनके साथ ही जिले के अलग-अलग स्कूलों में कुल 48 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

259 बच्चों का एक साथ करवाया गया एंटीजन टेस्ट
मामले में तेजी तब आई जब बेमेतरा के बेरला पंचायत क्षेत्र के देवभूमि देवरबीजा स्थित कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के 5 शिक्षकों की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आ गई। इसके बाद स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ने वाले 259 बच्चों का एंटीजन टेस्ट किया गया था। जिसमें से 23 बच्चे संक्रमित मिले हैं। जिले में पहला मामला है, जब इतनी बड़ी संख्या में बच्चे पॉजिटिव आए हैं। इनके अलावा नवागढ़ और बेमेतरा ब्लॉक में भी 25 बच्चे संक्रमित मिले हैं।

स्कूल रहेंगे बंद, टीमें लगातार निगरानी में 
बेरला एसडीएम संदीप ठाकुर ने बताया कि स्कूल को 5 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि बाकी टीचर स्कूल आते रहेंगे। क्षेत्र प्रभारी खिया सिंह ने बताया कि बच्चों की एंटीजन किट से जांच की गई थी। इस दौरान किसी भी बच्चे को कोई परेशानी नहीं हुई है। इसके अलावा टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। जिले में पिछले 48 घंटे में 131 नए केस मिले हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 307 हो गई है। वहीं अब तक 317 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। बच्चों में फैलते संक्रमण ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here