छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में हाथियों का कहर सामने आया है। यहां हाथियों के एक दल ने एक महिला और एक व्यक्ति को कुचल डाला। घटना में दोनों की मौत हो गई। सूचना पर प्रेमनगर फॉरेस्ट रेंज के  फॉरेस्ट रेंजर रामचंद्र प्रजाति अन्य वन्यकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे गए। बताया गया है कि प्रेमनगर में करीब दस हाथियों का एक झुंड पहुंचा था। 

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1571391581361700869?s=20&t=gxBSUS31YeQrQk2ew6p0Pw