छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ में सीआपीएफ के सहायक कमांडेट शहीद हो गए। सीआरपीएफ ऑफिसर के शहीद होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया। इस दौरान बघेल ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीआपीएफ के सहायक कमांडेट शांति भूषण तिर्की के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान बघेल ने कहा कि हमारे जवान नक्सलियों के घर में घुसकर वीरता और साहस के साथ लड़ते हैं। यही कारण है कि माओवाद बस्तर तक सीमित हो गया है। हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री ने नक्सली हमले में घायल जवान को बेहतर इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार से एक दिन पहले सीआरपीएफ को तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही CRPF के जवानों को रवाना किया गया। जवान जा ही रहे थे कि इसी बीच उनपर हमला कर दिया गया। हालांकि, जवानों ने नक्सलियों को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन नक्सलियों से मुठभेड़ में सहायक कमांडेट शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए। वहीं अप्पा राव घायल हो गए। घायल जवान को जगदलपुर रेफर किया गया है।
सुकमा में मारे गए थे कई नक्सली
शहीद जवान के शव को भी जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके पैतृक गांव के लिए भेजा जाएगा। वहीं जनवरी में सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जवानों के साथ नक्सलियों को मुंह की खानी पड़ी। जवानों ने कई नक्सली को मार गिराया था।