छत्तीसगढ़: राहुल के परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी- बघेल

छत्तीसगढ़ में बोरवेल में गिरने वाले 11 साल के राहुल का गांव शनिवार रात मुख्यमंत्री आवास पहुंच गया। यहां गांव वालों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। राहुल की मां गीता देवी ने कहा, आपने बेटा समझकर राहुल की जान बचाई, इसके लिए पूरा परिवार आपका आभारी है। दरअसल, जांजगीर-चांपा के पिहरीद गांव निवासी राहुल साहू 10 जून को बोरवेल में गिर गया था। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था और 105 घंटे के बाद उसे बाहर निकाल लिया था। 

इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, राहुल के बारे में सूचना मिलते ही बचाव कार्य में कमी न रहने के निर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने कहा, सामूहिक प्रयास में सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा, राहुल को बोरवेल से निकालने के बाद अस्पताल में उसका इलाज दूसरी चुनौती थी। हालांकि, डॉक्टरों ने कड़ी मेहनत से उसे बचा लिया। 

राहुल के परिवार को पांच लाख की आर्थिक मदद 
इस मौके पर सीएम बघेल ने राहुल के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी वादा किया है। उन्होंने ट्वीट किया, अपना राहुल, रायपुर आया। राहुल के परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री आवास आकर धन्यवाद दिया। राहुल की स्पीच थैरेपी व पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद व राहुल की मां को उचित रोजगार उपलब्ध कराएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here