रायपुर-बिलासपुर हाईवे में होटल और ढाबों में देर रात तक ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है। इसी तरह ठेले और खोमचे में भी ट्रक ड्राइवरों के लिए शराब उपलब्ध है। इसकी जानकारी होने के बाद भी पुलिस छोटी कार्रवाईयां कर खानापूर्ति कर रही है। कई मामलों में तो ड्राइवरों को शराब का लालच देकर चोरियां भी कराई जाती है। इसकी जानकारी पुलिस की कार्रवाई के दौरान मिली है। इसके बाद भी शराब बेचने वालों पर मामूली कार्रवाई की गई।
हाईवे में देर रात तक होटलों में शराब परोसी जा रही है। चकरभाठा के कई जगहों पर देर रात तक शराब बेची जा रही है। इसके अलावा हिर्री और सकरी में भी देर रात तक कई जगहों पर शराब बेची जा रही है। इसकी जानकारी होने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रविवार की रात चकरभाठा के एक होटल में देर रात तक ग्राहकों को शराब उपलब्ध कराया जा रहा था।
एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत चकरभाठा पुलिस के पास कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही होटल संचालक को इसक जानकारी मिल गई। उसने ग्राहकों को भगाकर शिकायत करने वाले को ही धमकियां देना शुरू कर दिया।
हाईवे में होटलों के पास भी बिक रही शराब
बीते दिनों रायपुर की स्पेशल टीम जिले में कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इस दौरान टीम ने चकरभाठा क्षेत्र के एक ढाबे में शराब परोसने का मामला सामने आया था। स्पेशल टीम ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इसके अलावा आबकारी अमले ने भी हाईवे में शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके बाद भी क्षेत्र के होटलों और ढाबों में ग्राहकों को श्ाराब परोसी जा रही है। शराब बेचने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि थाने में ही शिकायत करने वालों को धमकियां दी जा रही है।
शराब का लालच देकर कराते थे डीजल चोरी
हाईवे में शराब बेचने वालों पर बीते दिनों हिर्री पुलिस ने कार्रवाई की थी। मामले की जांच में पता चला कि आरोपित पिता-पुत्र डीजल चोरी में भी संलिप्त हैं। इसकी जांच में पता चला कि पिता-पुत्र ट्रक चालकों को देर रात शराब उपलब्ध कराते थे। इसके बदले वे ट्रक चालकों को डीजल लिया करते थे। पुलिस ने पिता-पुत्र से करीब 50 लीटर डीजल जब्त किया।