छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों को आतंक जारी है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को नक्सलियों ने यहां पर एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। ग्रामीण पर आरोप लगाया कि वह पुलिस का मुखबिर है और नक्सलियों के बारे में पुलिस को सूचनाएं देता है। बताया जा रहा है कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के टेटम गांव में आठ से दस नक्सली रात में पहुंचे और घटना को अंजाम दिया।
घर से उठाकर ले गए ग्रामीण को
जानकारी के मुताबिक, टेटम गांव का रहने वाला मंगलू मरकाम बुधवार रात अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान करीब आठ से दस नक्सली उसके घर पहुंचे और उसे उठाकर ले गए। इसके बाद कुछ ही दूरी पर उन्होंने धारदार हथियार से मंगलू का गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को भी गांव में ही फेंककर नक्सली फरार हो गए। परिजनों में नक्सलियों का आतंक इतना था कि कोई भी पुलिस को यह सूचना तक नहीं दे पाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को पता चली, मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि कटे कल्याण थाने में हुई हत्या के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। हत्या में शामिल लोगों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की वारदात पहली नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को नक्सली अंजाम दे चुके हैं। अभी हाल ही में नक्सलियों ने एक व्यक्ति को गांव की चौपाल लगाकर मार दिया था। इससे पहले बीजापुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता घनश्याम मंडावली की भी हत्या कर दी गई थी। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सभी मामलों में जांच-पड़ताल के बाद पुलिस एक्शन ले रही है।