छत्तीसगढ़: कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु, 216 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में गिरावट तो आई है लेकिन यह वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोविड-19 के 216 मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,50,539 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में एक शख्स की मौत हो गई।

 राज्य में कोरोना के 1,961 सक्रिय केस
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14,024 हो गई है। उन्होंने कहा कि 34 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और दिन के दौरान 281 लोगों ने घर पर आइसोलेशन पूरा कर लिया। अब राज्य में कोरोना के 1,961 सक्रिय केस हैं। वहीं कोविड से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 11,34,554 तक पहुंच गई।

सबसे ज्यादा रायपुर में मिले कोरोना केस
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को रायपुर में 37 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद बेमेतरा 35, बिलासपुर 30, बलरामपुर 12, राजनांदगांव नौ, रायगढ़ आठ, सरगुजा सात, कोरिया छह, दुर्ग पांच और कोरबा चार, अन्य जिलों में दर्ज किए गए।

साथ ही अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 24,333 नमूनों की जांच की गई। वही अब तक छत्तीसगढ़ में 1,70,52,314 लोगों का कोरोना परीक्षण हो चुका है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि दैनिक मामलों में प्रति 100 नमूनों में पॉजिटिव दर 0.89 फीसदी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here