कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। राहुल तीन फरवरी को लंबे समय बाद राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत करेंगे। साथ ही सेवाग्राम और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की स्थापना का भूमिपूजन करेंगे। राहुल के इस दौरे को सीएम भूपेश बघेल के शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। राहुल के दौरे से बघेल एक तीर से कई निशाना साधने की कोशिश करेंगे। अपने दौरे में राहुल छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितकारी योजनाओं से रूबरू होंगे। उसके लाभार्थियों से भी मिलेंगे। इन कार्यक्रमों में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहेंगे।
मजदूरों के साथ भोजन करेंगे राहुल
राहुल गांधी गुरुवार दोपहर 12 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री और संगठन के लोग उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद स्थानीय साइंस कॉलेज मैदान में शिलान्यास भूमिपूजन के बाद न्याय योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे और भाषण देंगे। स्थानीय साइंस कॉलेज में विकास योजनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शनी देखेंगे। इस बीच राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार से मिलने भी जाएंगे। छह फरवरी को मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की शादी है। ऐसे में बघेल परिवार भी अपने नेता के आशीर्वाद की प्रतीक्षा कर रहा है। राहुल गांधी दोपहर बाद तीन बजे वापस एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे जहां से उन्हें दिल्ली जाना है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अमर उजाला से कहा कि राहुल गांधी दो साल बाद रायपुर आ रहे हैं। हर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत और अनुशासन के साथ उनका स्वागत करना है। सभी को मिली जिम्मेदारियों को अनुशासन के साथ पालन करना है। जिन योजनाओं से छत्तीसगढ़ में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है, राहुल गांधी उनको देखेंगे और उसके लाभार्थियों से मिलेंगे। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किस्त जारी करेंगे। सभा स्थल पर वे मजदूरों के साथ भोजन भी करेंगे।
राहुल के दौरे से कई निशाने साधेंगे भूपेश
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक देवेश तिवारी ने अमर उजाला से कहा कि अगस्त में राज्य में हुए सियासी उठापटक के बीच यह खबर सामने आई थी कि राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नाराज चल रहे हैं। लेकिन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से उनके संबंध ठीक हैं। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे से मुख्यमंत्री एक साथ कई निशाने साध रहे हैं। सीएम छत्तीसगढ़ कांग्रेस के गुटों को यह संदेश देना चाहते है कि कांग्रेस हाईकमान से उनके संबंध अच्छे हैं इसलिए उनके बुलावे पर राहुल रायपुर आ रहे हैं। दूसरा सीएम राहुल गांधी को रायपुर बुलाकर सेवाग्राम की नींव रखकर यह बताना चाहते हैं कि वे देश और कांग्रेस पार्टी के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो गांधी के रास्ते पर चल रहे हैं। तीसरा वह यह भी बताने से गुरेज नहीं कर रहे हैं कि भाजपा से सीधी लड़ाई लेने वाला अगर देश में कोई सीएम है तो वह केवल भूपेश बघेल ही हैं।
चौथा वह राज्य के सभी कांग्रेसी नेताओं को मैसेज देना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में वही कांग्रेस पार्टी के असली नेता और चेहरा हैं। पांचवा, सीएम किसान और मजदूरों के बीच में भी मैसेज देना चाहते हैं कि सबसे बड़ी किसान हितैषी कोई पार्टी है तो वह केवल कांग्रेस है और उनके नेता भूपेश बघेल हैं। इसलिए देश में पहली बार भूमिहीन किसानों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के जरिए पैसे देने की शुरुआत की जा रही है। हालांकि राहुल गांधी के इन कार्यक्रमों के दौरान ढाई ढाई साल के सीएम की मांग उठाने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव भी मंच पर मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी से उनकी भी अलग से मुलाकात होगी।
10 मार्च के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में दिखेगी हलचल
कांग्रेस की राजनीति को क़रीब से समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई के मुताबिक राहुल गांधी के रायपुर दौरे का छत्तीसगढ़ के अंदरूनी राजनीति से अब कोई लेना देना नहीं है। क्योंकि टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल का विवाद फिलहाल तो खत्म हो गया है। इस मामले में कोई हलचल हुई भी तो वह 10 मार्च के चुनाव परिणाम के बाद ही देखने को मिलेगी। अगर कांग्रेस को पांचों राज्यों में हार मिलती है, तो असंतुष्ट नेताओं को फिर से अपनी आवाज उठाने का एक मौका मिल जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ के नेता शामिल होते हैं या नहीं ये समय बताएगा। हो सकता है कि टीएस सिंहदेव के समर्थक अपनी पुरानी मांगों को फिर से दोहराएं। अगर कांग्रेस की पंजाब और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बन जाती है तो न केवल राहुल और प्रियंका का वर्चस्व बढ़ेगा बल्कि भूपेश बघेल भी कांग्रेस पार्टी में मजबूती के साथ उभरेंगे।
भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए देश में पहली योजना
छत्तीसगढ़ के नवा-रायपुर में वर्धा की तर्ज पर सेवाग्राम की नींव रखी जाएगी। आजादी की लड़ाई के मूल्यों, सिद्धांतों और आदर्शों की झलक सेवाग्राम में दिखेगी। सांसद राहुल गांधी तीन फरवरी को साइंस कॉलेज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में इस सेवाग्राम की आधारशिला रखेंगे। सेवाग्राम गांधी-दर्शन को याद रखने, सीखने के साथ स्वतंत्रता आंदोलन की यादों और राष्ट्रीय इतिहास को भी जीवंत रखेगा। यहां 75 एकड़ जमीन पर सेवाग्राम आकार लेगा।
इसके अलावा राहुल गांधी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की शुरुआत करेंगे। दरअसल, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना की शुरुआत के लिए राहुल गांधी की सहमति पहले ही सरकार को मिल चुकी थी। जिसके बाद योजना में पंजीयन की शुरुआत हो चुकी थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के लिए वर्ष 2021 -22 के बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है।
दिल्ली में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ को हाल ही में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में विलीन कर दिया गया था, जिसकी कुछ लोगों ने आलोचना की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीदों के सम्मान में राजधानी रायपुर में 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' का निर्माण कराने की घोषणा की है। राहुल गांधी इस अमर जवान ज्योति की नींव भी रखेंगे। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन के माना स्थित मुख्यालय में अमर जवान ज्योति बनेगी। इसे सरकार शहीद जवानों के स्मृति केंद्र के तौर पर बनाएगी। इस पर शहीद जवानों के नामों की पट्टिका भी लगी होगी।