छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पुलिस के हाथ-पांव उस समय फुल गए जब यह पता चला कि कोई शातिर ठग फर्जी हवलदार बनकर बदमाशों से वसूली कर रहा है। आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन गिरफ्तारी के बाद शख्स ने जो खुलासा किया वह और हैरान करने वाला था।
क्या है मामला
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बेमतेरा जिले में एक शातिर ठग अपने जीजा की पुलिस वर्दी चोरी कर ली। फिर उसकी धौंस दिखाकर बदमाशों और आम लोगों से खुलेआम वसूली करने लगा। उसकी हिम्मत इतनी हो गई थी कि उसने गांव के सरपंचों से बदमाशों की पूरी लिस्ट निकलवाई। फिर खुद इनसे वसूली करने लगा। पुलिस को ठग के कारनामों की जानकारी मिली। इसके बाद रौब दिखाकर उगाही करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
बलौदा बाजार में आरोपी के जीजा पुलिसकर्मी के रूप में कार्यरत
हिरासत में लेने के बाद आरोपी ने बताया कि वह आरोपी फर्जी पुलिस है और उसके जीजा बलौदा बाजार में पुलिसकर्मी हैं, जिसकी वर्दी को चुराकर वह गांव-गांव घूमकर खुद को हवलदार बताता था और रौब दिखाकर वसूली करता था।
इस तरह से हुआ फर्जीवाड़ा का खुलासा
आरोपी जब लोगों को परेशान करने लगा तो एक व्यक्ति वसूली से परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसके फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।