छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक ट्रक फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे गिर गया। हादसे में चार लोगों के मौत की खबर है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के दुर्ग के एक पुल से एक ट्रक गिर गया, जिसमें चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मामले की जांच अभी चल रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'यह हादसा मोहन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन चौक के निकट फ्लाईओवर पर सुबह करीब साढ़े बारह बजे हुआ। यह ट्रक दुर्ग से धमधा शहर की ओर जा रहा था और फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर गिर गया।'
जानकारी के मुताबिक, ट्रक में चार लोग सवार थे, जिनमें ट्रक ड्राइवर महेश वारले, बालोड़ जिले के रहने वाले तोफीक खान (26), साहिल खान (23) और मोहम्मद अमन (26) शामिल थे। इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे की खबर यहां से गुजर रहे एक आदमी ने पुलिस को दी, जिसके बाद इनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अधिकारी ने बताया, 'ट्रक इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था कि पुलिस को ट्रक ड्राइवर की बॉडी को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।' वहां मौजूद चश्मदीदों के अनुसार यह दुर्घटना ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुई होगी।