छत्तीसगढ़: बकरी चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्रामीणों की भीड़ ने सोमवार देर शाम एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। भीड़ को युवक पर बकरी चोरी करने का शक था। इसके चलते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बाइक सवार दो युवकों का झारखंड तक पीछा किया। लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और बुरी तरह से पीटा। इस दौरान उसका एक साथी जान बचाकर किसी तरह से वहां से भाग निकला। वारदात झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र में हुई है। मारे गए युवक के परिजन इसे मॉब लिंचिंग बता रहे हैं। 

कुल्हाड़ी से भी युवक पर किया वार
जानकारी के मुताबिक, जशपुर के कोतवाली क्षेत्र के नीमगांव के पास ग्रामीणों ने दो युवकों को बाइक से बकरी ले जाते हुए देखा। इस पर उनका पीछा किया और झारखंड के जारी थाना क्षेत्र के तिगरा गांव में नदी किनारे युवकों को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से तिगरा गांव निवासी एजाज अंसारी की मौत हो गई। जबकि उसका साथी सफदर किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि गांव वालों ने एजाज पर कुल्हाड़ी से भी वार किया। एजाज पर गुमला थाने में कई मामले दर्ज हैं। 

छत्तीसगढ़ पुलिस से मांगी जांच में मदद
वारदात के बाद सफदर ने झारखंड के जारी थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ के नीमगांव में भी गश्त कर रही है। यहां मंगलवार को पुलिस ने गांव वालों से भी पूछताछ की है। मौके से सबूत भी एकत्र किए जा रहे हैं। दूसरी ओर एजाज के परिवार ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने इनकार किया है। झारखंड पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से जांच में मदद मांगी है। एजाल के परिवार ने छत्तीसगढ़ के सतीश उरांव, लालसाय उरांव समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कराया है।

SP बोले-छत्तीसगढ़ के लोगों ने मारा या नहीं, पता नहीं
जशपुर SP डी रविशंकर ने बताया कि झारखंड के गुमला के थाना जारी के ग्राम तिगरा के रहने वाले कुछ लोग छत्तीसगढ़ के ग्राम पैकू और नीमगांव के पास आए हुए थे। यह लोग मवेशियों को चोरी कर ले जा रहे थे। यहां के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो आपस में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद युवक झारखंड भाग गए। अभी इसकी जानकारी नहीं है कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने गुमला जाकर युवकों को मारा है या नहीं। फिलहाल यहां कोतवाली में मारपीट, चोरी और बलवा की धाराओं में केस दर्ज किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here