लंबे समय से बूढ़ापारा धरना स्थल में दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को सैकड़ों ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर बूढ़ापारा तालाब में जल सत्याग्रह करने वाले थे। मगर, मौके पर इन सभी महिलाओं को पुलिस ने रोक दिया। हालांकि, महिलाओं ने कहा कि अभी जल सत्याग्रह नहीं करेंगी, लेकिन बूढ़ापारा में धरना देती रहेंगी।
संघ की अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि सरकार अपनी जन घोषणा पत्र में अनुकंपा नियुक्ति की मांग को शामिल किया। आज लगभग तीन साल होने जा रहे हैं, लेकिन हमारी मांग को अनसुना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती हैं, तब से बूढ़ा पारा धरना स्थल में प्रदर्शन जारी रहेगा।
नियमितीकरण की मांग को लेकर तीसरे दिन भी जुटे विद्युत संविदा कर्मचारी
उधर, छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर बूढ़ा पारा धरना स्थल में तीसरे दिन भी सैकड़ों की संख्या में जुटे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग नियमितीकरण के साथ तीन सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल जारी है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में लगभग 2500 विद्युत संविदा कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी मांग को लेकर विभिन्न जिलों से कर्मचारियों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया जा रहा है। इन लोगों का कहना है कि जब हमारी मांग को सरकार पूरा नहीं करती है, तब तक इस प्रदर्शन को समाप्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि कर्मचारियों ने इस प्रदर्शन के चरणबद्ध चलाने की रणनीति बना चुके हैं। इसके तहत अलग-अलग दिन प्रदर्शन करने का तरीका अलग रहेगा।