शराब दुकान से 15 लाख से अधिक की बिक्री राशि का गबन, अमानत में खयानत का मामला दर्ज

राजधानी रायपुर में एक बार फिर शराब दुकान से बिक्री की राशि का गबन करने का मामला सामने आया है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपी अजय भोई सहित रोहित साहू पर अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सीएमएस कंपनी के मैनेजर पारितोष बैनर्जी की शिकायत पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने तेलीबांधा स्थित प्रीमियम और एफएल शराब भट्टी की 19 जनवरी व 21 जनवरी की बिक्री रकम में से कुल 15,74,000 रुपयों के गबन करने के आरोप में अजय व रोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

आपको बता दें कि सीएमएस कंपनी व सीएसएमसीएल के अनुबंध के अनुसार अलग-अलग शराब दुकानों में बिक्री हुई राशि को संग्रहण कर सुरक्षा के साथ एक्सिस बैंक पंडरी में राशि जमा करवाते हैं। इसी कड़ी में अजय व रोहित ने 19 व 21 जनवरी की शराब दुकान में बिक्री हुई राशि बैंक में जमा न करते हुए राशि को गबन कर लिया।

साथ ही जब सीएमएस कंपनी के उच्च अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी चाही, तो पावती पर्ची को बैंक में ही भूल जाने की बात कहते हुए टाल मटोल करने लगे। कड़ाई से पूछताछ करने पर अजय व रोहित ने अपना जुर्म कबूला। इसके बाद अब मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here