बेहट। शाकंभरी रोड पर धर्म सिंह जगदीश सिंह महाविद्यालय के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में दो भाई भी शामिल हैं। पुलिस ने तीन मृतकों की पहचान कर ली है, जबकि चौथे की शिनाख्त जारी है।
जानकारी के अनुसार, चिलकाना के तिडफवा गांव निवासी विजय अपने भाई डॉ. मनीष और दो अन्य साथियों के साथ बेहट की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे धर्म जगदीश सिंह महाविद्यालय के सामने मोड़ पर पहुंचे, कार अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से टकराई और फिर एक पेड़ से जा भिंची।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में विजय, डॉ. मनीष और जितेंद्र निवासी महमूदपुर तिवाई की मौके पर ही मौत हो गई। चौथे मृतक की जेब से “रामू हलवाई” लिखी पर्ची मिली है। पुलिस उसकी पहचान करने में लगी हुई है।
हादसे की भयावहता देखकर मौके पर जुटे लोग भी सन्न रह गए। कार चकनाचूर होने की वजह से आसपास का दृश्य डरावना लग रहा था और मौके पर मौजूद लोग हादसे की गंभीरता देखकर हड़कंप मचा दिया।