
शुक्रवार को 10,05,799 तक पहुंच गई, जिसमें 26 नए मामले सामने आए है, जबकि दिन में इस महामारी से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इस प्रकार कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 13,572 है।
राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 9,92,013 थी, जब सात लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और 11 लोगों को होम आइसोलेशन पूरा कर लिया गया, जिससे राज्य में 214 सक्रिय मामले सामने आए।
कोरबा जिले में आठ नए मामले सामने आए, इसके बाद दुर्ग में पांच मामले, रायगढ़ में चार और रायपुर में तीन मामले सामने आए। बीस जिलों ने एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। शुक्रवार के दिन 22,076 नमूनों की जांच हुई। अब छत्तीसगढ़ में किए गए कोरोना वायरस परीक्षणों की संख्या 1,35,02,339 हो गई।
छत्तीसगढ़ के कोरोना वायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं:
सकारात्मक मामले 1005799
नए मामले 26
मरने वालों की संख्या 13572
बरामद 992013
सक्रिय मामले 214
कुल परीक्षण 13502339।