जागाहेड़ी टोल प्लाजा पर रविवार को हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी समेत 58 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। टोल पर तोड़फोड़ और जबरन टोल फ्री कराने के आरोपों के बाद अब सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, भाकियू (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जागाहेड़ी टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता करीब 35 वाहनों में सवार होकर पहुंचे और टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। टोल मैनेजर जसवीर सिंह की तहरीर पर तितावी थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने टोल के बूम तोड़ दिए और दबाव बनाकर वाहनों से शुल्क वसूली रुकवा दी।

हंगामे के दौरान टोल प्लाजा पर मौजूद अन्य वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग जान बचाकर वहां से निकलते नजर आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाकियू तोमर से जुड़ी तीन गाड़ियों को सीज कर दिया।

इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से संगठन के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई है। भाकियू तोमर ने इसे दमनात्मक कदम बताते हुए आगे आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।