जवाहर नवोदय विद्यालय, माना कैंप रायपुर में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को जिले के 82 परीक्षा केंद्रों में एक साथ सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस परीक्षा में जिले के 11 हज़ार 800 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसलिए विकासखंड तिल्दा में नौ, अभनपुर में 20, आरंग में 16 और धरसींवा में 37 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
इस परीक्षा के लिए सभी केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षा के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही परीक्षा का शांतिपूर्ण संपादन एवं अनुचित साधनो के उपयोग को रोकने के लिये 18 उड़नदस्ता दल का गठन कलेक्टर, रायपुर द्वारा किया गया है।
पर्यवेक्षक महिला, पुरुष खंड विस्तार अधिकारी भर्ती के लिए दावा 14 तक
स्वास्थ्य विभाग ने पर्यवेक्षक महिला, पुरुष से खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से महिला पर्यवेक्षक के पद पर भर्ती के लिए 14 अगस्त तक दावा आपत्ति मंगाई है। संयुक्त संचालक प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। दावा आपत्ति के प्रमाण व दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
डाक अदालत व पेंशन अदालत 20 को
डाक सेवाओं से संबंधित सेवाओं की शिकायतों पर प्रत्यक्ष परिचर्चा कर उनका निराकरण करने के लिए डाक अदालत व पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। प्रवर अधीक्षक डाकघर से मिली जानकारी के अनुसार डाक अदालत व पेंशन अदालत का आयोजन 20 अगस्त को है।
इस दिन डाक वस्तुओं का वितरण, काउंटर सेवाएं, लघुबचत योजनाएं, मनीआर्डर, व्हीपी पार्सल, एक्सप्रेस पार्सल, स्पीड पोस्ट, मनीआर्डर, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा से संबंधित शिकायतों का निराकरण इस डाक अदालत में कियाजाएगा। ग्राहकों के पास जो भी शिकायतें है वे प्रकरण से पूर्व विवरण सहित प्रवर अधीक्षक रायपुर संभाग में 17 अगस्त शाम पांच बजे तक भेज सकते है। इस तारीक के बाद आने वाली शिकायतों को शामिल नहीं किया जाएगा।