छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 1.30 बजे भरंडा पुलिस थाने से करीब छह किलोमीटर दूर जंगल में एक पुल के पास हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद मौके से एक नक्सली का शव और एक गन बरामद हुई है।

मौके पर कई विस्फोटक सामान बरामद 
इसके अलावा मुठभेड़ स्थल से माओवादियों से संबंधित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किए गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

पिछले हफ्ते भी छह नक्सली ढेर
इस कार्रवाई के साथ ही पिछले एक सप्ताह में राज्य के बस्तर क्षेत्र में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच चार अलग-अलग मुठभेड़ों में छह और नक्सली मारे गए हैं।