छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 5 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन क्षेत्र में स्वच्छता संकल्प सामूहिक रूप से लिया गया। सफाई मित्र कर्मचारियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली चंगोराभाटा, अश्विनी नगर लाखेनगर आदि क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गो में निकालकर लोगों को बैनर – पोस्टर प्रदर्शित कर सफाई को लेकर जागरूक बनाकर सकारात्मक सन्देश जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर एवं जोन स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति में निगम सफाई मित्र कर्मचारियों के साथ मिलकर दिया। इस अवसर पर जोन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधारोपण कर जोन कमिश्नर की अगुवाई में समाज हित में स्वच्छ पर्यावरण का जागरूकता सन्देश दिया।