उरला बाजार चौक में हुई चाकूबाजी में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत

रायपुर के उरला बाजार चौक में हुई चाकूबाजी में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान 22 वर्षीय होमन लाल चिराग नामक मजदूर की मौत हो गई है। उरला थाना इलाके एक हफ्ते पहले हुई चाकूबाजी में चार मजदूर घायल हुए थे। पुलिस ने बताया कि मजदूर बाजार में सब्जी लेने गए थे। इसी दौरान विवाद हुआ था। उरला पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दोनों तरफ से धारा 307 के तहत काउंटर केस दर्ज किया गया था।

उरला थाने में 302, 34 का अपराध दर्ज होगा। दो आरोपी गिरफ्तार हैं, एक अस्पताल में है और एक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार कोशिश कर रही है।

यह है पूरा मामला

आठ अगस्त की शाम छह बजे राजधानी के उरला इलाके में बाजार चौक पर चार युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया है। नशे में धुत 10 से 12 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था, जिन चार युवकों पर हमला हुआ, वे सभी बाजार सब्जी खरीदने गए थे। नशे में बदमाशों ने पहले झगड़ा किया, फिर बारी-बारी से चाकूओं से वार कर दिया। घायलों में होमन की हालत गंभीर थी। युवक की पेट की अतड़ियां बाहर आ गई थीं। गंभीर हालत में घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाजार के पास कुछ युवक शराब के नशे में धुत हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान सब्जी लेने आए कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया। छह लोग सब्जी लेने आए थे। विवाद के बाद बदमाशों ने मारपीट की, फिर अपने साथियों को बुलाने चले गए। इस दौरान युवक सब्जी ले रहे थे, तभी दोनों बदमाश अपने 10-12 साथियों के साथ वहां पहुंच गए और चाकू से युवकों पर हमला कर दिया।

आरआर इस्पात में काम करते थे युवक

देर शाम रायपुर के उरला बाजार चौक पर यह वारदात हुई। बालोद और गरियाबंद के रहने वाले घायल आरआर इस्‍पात में काम करते हैं। उरला इलाके में ही रहते हैं। चारों अपने दो अन्य साथियों के साथ सब्‍जी लेने गए थे। इस घटना में गरियाबंद के त्रिलोकचंद, नवागांव के होमन लाल, बालोद ईश्‍वर और राहुल ठाकुर को चोट आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here