पर्यटन मंत्री चंदखुरी पहुंचे, कहा- जल्द करने निर्माण कार्य को करें पूरा

राम वनगमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत चंदखुरी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए लोक निर्माण, गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू बुधवार को खुद मौके पर पहुंच गए। पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों से सभी कार्य तय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान माता कौशल्या मंदिर समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने मंदिर परिसर के समीप पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए पब्लिक टायलेट निर्माण करने की मांग की, जिस पर मंत्री ने तत्काल स्वीकृति दे दी। निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड नवनियुक्त अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक यशवंत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

मंदिर के सामने भारी वाहन नहीं गुजरेंगी

मंदिर समिति समिति के सदस्याें ने मंदिर के सामने आने वाली रोड़ पर भारी वाहनाें के लिए डायवर्जन रोड बनाए जाने की मांग रखी। इस पर मंत्री ने एक माह के अंदर डायवर्सन रोड बनाए जाने के लिए विभागीय अधिकारियाें को निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राम वनगमन पर्यटन परिपथ निर्माण के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थल चंदखुरी का निर्माण का अपने अंतिम चरण में है। वहीं, पर्यटन मंत्री ने निर्माण कार्यों का प्रगति को पुन: एक माह के बाद अवलोकन करने की बात कही।

बताते चलें कि भगवान श्रीराम अपने 14 वर्ष के वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरे थे। छत्तीसगढ़ सरकार इन क्षेत्रों में करोड़ों रुपए खर्च कर राम वन गमन पथ का कार्य कर रही है। चंद्रखुरी का विकास भी इसी कड़ी में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here