दिल्ली में रक्षाबंधन के दिन हुई तेज बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। गर्मी से राहत मिली, लेकिन जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हुई। इसी बीच दिल्ली ने अगस्त महीने का 30 साल पुराना सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया है। 9 अगस्त को शाम 5:30 बजे मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से लगभग छह डिग्री कम था। इससे पहले यह रिकॉर्ड 27 अगस्त 1995 को 25.9 डिग्री था।

शुक्रवार रात हुई भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। बारिश शनिवार को भी लगातार बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सफदरजंग में 78.7 मिमी, प्रगति मैदान में 100 मिमी, लोधी रोड में 80 मिमी, पूसा में 69 मिमी और पालम में 31.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
9 अगस्त का दिन अगस्त महीने के इतिहास में सबसे ठंडा दिन साबित हुआ। इस दिन अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रहा जो पिछले 30 वर्षों में अगस्त में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। इसके पूर्व 27 अगस्त 1995 को तापमान 25.9 डिग्री था।

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, अगस्त के 10 सबसे ठंडे दिनों में 9 अगस्त 2025 का दिन भी शामिल है, जिसमें तापमान 26.4 डिग्री रहा। इस दिन दिल्ली-NCR के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से 6.4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा, सफदरजंग, पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर में दिन का तापमान 26 से 26.4 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।