दिल्ली। रानी गार्डन इलाके की झुग्गियों में बुधवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के समय अधिकांश लोग झोपड़ियों में सो रहे थे, लेकिन धुएं से दम घुटने पर जागकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे।
दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया। आग से लगभग 25 झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
पुलिस ने बताया कि सूचना बुधवार रात एक बजे मिली कि कूड़े के ढेर के पास स्थित झुग्गियों में आग लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इलाके में रहने वाले अधिकांश लोग कूड़ा बीनकर जीवन यापन करते हैं, जिससे आग को बुझाने में मुश्किलें आईं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।