दिल्ली के बाहरी-उत्तरी शाहबाद डेयरी इलाके में शुक्रवार शाम को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक मोड़ पर पलट गया। इस हादसे में 20 वर्षीय अनमोल की मौत हो गई जबकि 15 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को ट्रक से बाहर निकाला और निजी वाहनों, एंबुलेंस और पीसीआर की मदद से करीब 16 घायल श्रद्धालुओं को बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान अनमोल ने दम तोड़ दिया। घायल अन्य लोगों का इलाज जारी है, जिनमें से कई की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक चालक शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चला रहा था। तेज गति और अचानक मोड़ लेने के कारण ट्रक पलट गया, जिससे कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। शाहबाद डेयरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि ट्रक में लगभग 40-50 श्रद्धालु सवार थे, जो खेड़ा स्थित मुनक नहर में मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे। लौटते समय रोहिणी सेक्टर-28, केवीएस स्कूल के पास मोड़ पर ट्रक पलट गया। हादसे में महिलाएं और बच्चे भी जख्मी हुए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की विस्तृत जांच कर रही है।