दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप, आतिशी ने स्पीकर पर जताई नाराजगी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखा टकराव देखने को मिला। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता विपक्षी विधायकों को बोलने नहीं दे रहे हैं और उनकी आवाज को जानबूझकर दबाया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब वह सदन में आम आदमी पार्टी पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देना चाह रही थीं, तब दो बार उनका माइक बंद कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के विधायकों को खुलकर बोलने दिया गया, लेकिन आप विधायकों को मौका नहीं दिया गया।

‘विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा, गरीबों की बात नहीं सुनी जा रही’

आतिशी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब विरोधी रवैया अपना रही है और जब आम आदमी पार्टी गरीबों के हक में बोलना चाहती है, तो उसे रोका जाता है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है, हजारों परिवारों को बेघर किया गया है। चुनाव से पहले जहां झुग्गी, वहीं मकान का वादा किया गया, लेकिन अब उन झुग्गियों पर बुलडोजर चल रहे हैं।”

‘मुझे जवाब देने नहीं दिया गया’

सत्र के दौरान भाजपा विधायक अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि “सरकार ने भैंस को बकरी बनाकर पेश किया।” उन्होंने विधानसभा परिसर में कथित “फांसी घर” को टिफिन रूम बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री से माफी की मांग की। इस पर जब आतिशी जवाब देने के लिए खड़ी हुईं, तो उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी गई और उनका माइक बंद कर दिया गया।

‘स्पीकर की भूमिका पर उठे सवाल’

आतिशी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब विपक्ष सरकार से सवाल पूछता है या उसकी आलोचना करता है, तो उसे चुप करा दिया जाता है। उन्होंने कहा, “मैं जब आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर लगे झूठे आरोपों का जवाब देने खड़ी हुई, तो मुझे बोलने से रोका गया, जबकि बीजेपी विधायकों को पूरा समय मिला।”

‘सोशल मीडिया पर भी जताया विरोध’

आतिशी ने बाद में सोशल मीडिया पर भी अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा कि बीजेपी की चार-इंजन वाली सरकार गरीबों के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने लिखा, “जो सरकार झुग्गियों को उजाड़ रही है, वह गरीबों की आवाज उठाने वालों का माइक भी बंद करवा देती है। यही भाजपा का असली चेहरा है—गरीबों से छत छीनो और उनकी आवाज भी दबा दो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here