पति की हत्या कर बोली- ‘करंट लग गया’, देवर संग अफेयर में निकला राज

दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान करण देव के रूप में हुई है। प्रारंभ में महिला ने इसे करंट लगने का हादसा बताया था, जिसे परिवार ने भी सच मान लिया। हालांकि, कुछ दिनों बाद एक मोबाइल चैट से साजिश का खुलासा हुआ।

भाभी और चचेरे भाई की चैट ने खोली पोल
मृतक के छोटे भाई कुणाल को अपने चचेरे भाई राहुल और भाभी सुष्मिता के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट मिले, जिससे शक गहराया। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और हत्या का मामला दर्ज करते हुए करण की पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल को गिरफ्तार कर लिया।

छह साल का बेटा भी है दोनों का
पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह के अनुसार, आरोपी महिला सुष्मिता देव और उसका प्रेमी राहुल देव दोनों ओम विहार फेस-1 के निवासी हैं। करण अपनी पत्नी और छह वर्षीय बेटे के साथ वहीं रह रहे थे, जबकि उसके माता-पिता और छोटा भाई पास ही पुराने घर में रहते थे।

पत्नी ने बताया हादसा, परिजनों ने मानी बात
करण की बहन नैंसी कपूर ने बताया कि घटना वाले दिन सुबह सुष्मिता उनके पिता के घर पहुंची और कहा कि करण को करंट लग गया है। परिजन तुरंत पहुंचे और करण को मग्गो अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पत्नी ने पोस्टमार्टम का किया विरोध
परिवार ने आरोप लगाया कि सुष्मिता, उसका चचेरा भाई राहुल और उसके पिता हरीश पोस्टमार्टम न कराने पर जोर दे रहे थे। हालांकि पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।

चचेरे भाई के फोन में मिला सबूत
करण के अंतिम संस्कार के दौरान कुणाल के हाथ राहुल का मोबाइल लग गया, जिसमें उसे भाभी और राहुल के बीच की चैट मिली। इसमें हत्या की पूरी योजना का खुलासा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

संपत्ति और साथ रहने की थी मंशा
पुलिस जांच में सामने आया कि सुष्मिता और राहुल पिछले दो साल से रिश्ते में थे। दोनों ने करण को रास्ते से हटाने की साजिश इसलिए रची ताकि वे साथ रह सकें और उसकी संपत्ति पर अधिकार जमा सकें। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here