लालकिले की स्वतंत्रता दिवस सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का एक डमी आतंकी नकली विस्फोटक लेकर लालकिले के उस हिस्से में घुस गया जहां प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान बच्चे बैठते हैं। इसके अलावा, इस डमी आतंकी ने सुरक्षा कर्मियों के बीच सेल्फी और वीडियो भी बनाई।
पिछली बार की तरह इस बार भी सुरक्षा कर्मी डमी आतंकी को पकड़ने में असफल रहे, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में गंभीर चिंता पैदा हो गई है। जोन के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी।
यह तीसरी बार है जब डमी आतंकी लालकिले के अंदर घुसने में कामयाब रहे हैं। जानकारी के अनुसार, डमी आतंकी निषाद राज रोड के पास पेट्रोल पंप के पास बनी दीवार फांदकर अंदर आया, जहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से लचर पाई गई। इसके बाद वह सुरक्षा क्षेत्र में घुसकर ज्ञानपथ के पास सिटिंग एंक्लोजर तक पहुंच गया और वहां काफी देर तक मौजूद रहा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना शुक्रवार शाम हुई थी और डमी आतंकी रात आठ बजे तक लालकिले में रहा। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को जब स्पेशल सेल ने इसकी रिपोर्ट भेजी, तब इस घटना का खुलासा हुआ। डमी आतंकी की सेल्फी और वीडियो भी पुलिस आयुक्त को भेजी गई है। इस मामले से उत्तरी जिला पुलिस और प्रधानमंत्री सुरक्षा यूनिट में हड़कंप मचा हुआ है।
पिछले सप्ताह दो डमी आतंकी विस्फोटक लेकर लालकिले में घुस गए थे, जिनमें से किसी को पकड़ा नहीं गया था। उस घटना के बाद सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था, लेकिन इस बार लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
नॉर्दन रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने इस मामले में उलझनभरे जवाब दिए। उन्होंने कहा कि डमी आतंकी जाने से पहले सुरक्षा को जांचने के लिए भेजे जाते हैं। जब उनसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्योंकि डमी आतंकी को पहले से बताया गया था, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले सात पुलिसकर्मियों के निलंबन के समय उन्होंने कहा था कि डमी आतंकी बिना बताए अंदर गए थे। इनके दोनों बयान आपस में विरोधाभासी हैं।
इससे पहले भी सुरक्षा में कई खामियां सामने आई हैं:
- लगातार दो दिन डमी आतंकी नकली विस्फोटक लेकर लालकिले के अंदर घुसे थे और पकड़े नहीं गए।
- लालकिले के आसपास अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी पकड़े गए।
- हाल ही में लालकिले के पास से .9 एमएम और .315 बोर के दो कारतूस बरामद हुए।