पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी सी-3 ब्लॉक में लंबे समय से रुके सड़क और नाली निर्माण कार्य को लेकर बुधवार को प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के पास बजट उपलब्ध होने के बावजूद 12 मीटर चौड़ी और करीब 200 मीटर लंबी गली का निर्माण संभव नहीं हो पा रहा था, क्योंकि स्थानीय निवासियों ने नाली की जगह पर सीढ़ियां, शौचालय और पार्किंग बना रखी थी। इससे बारिश के दौरान जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो रही थी।

एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, विरोध के बावजूद चला बुलडोजर

बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जिला प्रशासन, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, बीएसईएस, सिंचाई विभाग और पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई की। भारी विरोध के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में अभियान शांतिपूर्वक चला और पक्के निर्माणों को हटाया गया।

एसडीएम और चेयरमैन ने दी जानकारी

सीमापुरी के एसडीएम मोहन कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से शिकायत मिली थी कि सी-3 ब्लॉक की एक गली में नागरिकों द्वारा शौचालय, सीढ़ियां और पार्किंग बनाकर नाली की जगह कब्जा कर लिया गया है, जिससे निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा। इसी के आधार पर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया।

शाहदरा जिला विकास समिति के चेयरमैन जितेंद्र महाजन ने कहा कि अब बाधाएं दूर हो चुकी हैं। गुरुवार को मलबा हटाया जाएगा, जिसके बाद नालियों का निर्माण शुरू होगा और फिर सड़क बनाई जाएगी।