नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में हुए लाल किला विस्फोट के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। सोमवार शाम को लाल किला के पास सफेद हुंडई आई-20 कार में हुए धमाके में 13 लोग मारे गए और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे।

जांच में अब तक दो संदिग्ध कारों का पता चल चुका है। फरीदाबाद जिले से एक लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट बरामद की गई थी। वहीं, तीसरी कार, जिसके मारुति ब्रेज़ा होने की आशंका है, अभी भी लापता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कार का इस्तेमाल आरोपियों ने विस्फोट की रेकी (टोही) करने या घटना के बाद फरार होने के लिए किया हो सकता है।

इस बीच, दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली-एनसीआर तथा आसपास के राज्यों में ब्रेज़ा कार की खोज में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। लापता कार की खोज के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी है।