दिल्ली: 32 से अधिक स्कूलों को बम धमकी, साल भर में 100 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों को मिली चेतावनी

दिल्ली के 32 से ज्यादा स्कूलों को सोमवार सुबह ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सभी स्कूलों में छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पुलिस की कई टीमें मौके पर भेजी गईं। जांच में धमकी को झूठा पाया गया, लेकिन ज्यादातर स्कूलों में छात्रों को घर नहीं भेजा गया। तलाशी के बाद किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला और कक्षाएं पुनः शुरू कर दी गईं।

सबसे पहले धमकी दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), वंदना इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल को ई-मेल के जरिए मिली। इसके बाद अन्य स्कूलों की संख्या बढ़ गई। दक्षिण-पश्चिमी जिले में 13 स्कूलों को धमकी मिली, जबकि दक्षिण जिले में सात स्कूल शामिल थे। अन्य जिलों के स्कूलों को भी ई-मेल के जरिए धमकी मिली।

धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड सहित पुलिस की कई टीमों ने स्कूलों की जांच की, लेकिन किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया। डीपीएस द्वारका ने बाद में सोमवार को स्कूल बंद रखने का फैसला किया और छात्रों को सुरक्षित घर भेजा।

साइबर फॉरेंसिक टीम ई-मेल हेडर और डिजिटल फुटप्रिंट का विश्लेषण कर रही है ताकि संदेश भेजने वाले की पहचान की जा सके। पुलिस को शक है कि यह शरारती तत्वों का काम हो सकता है, हालांकि संगठित पैटर्न की संभावना से इनकार नहीं किया गया।

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अगस्त तक करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। जुलाई में चार दिनों में 50 से ज्यादा स्कूलों को धमकी मिली थी। 17 जुलाई को पुलिस ने एक 12 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया था, जिसने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को धमकी ई-मेल भेजी थी।

स्कूलों के एक्शन कमेटी के अध्यक्ष भरत अरोड़ा ने कहा कि बार-बार मिल रही धमकियां गंभीर चिंता का विषय हैं। इससे शैक्षणिक गतिविधियों में रुकावट आती है और छात्रों व अभिभावकों में भय का माहौल बनता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here