दक्षिण दिल्ली के पॉश एरिया हौजखास इलाके में रविवार आधी रात को ओला-उबर कैब ने स्विगी डिलीवरी बॉय को उड़ा दिया। हादसे में बाइक सवार डिलीवरी बॉय बुरी तरह जख्मी हो गया। राहगीरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त चंद्रहास यादव (35) के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया है। सोमवार को किसी वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाली हुंडई ओरा कार बरामद करने के अलावा आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से गांव शमशुद्दीनपुर, जहानागंज, आजमगढ़, यूपी निवासी चंद्रहास परिवार के साथ चिराग दिल्ली में किराए के मकान में रहता है। इसके परिवार में बुजुर्ग मां सुमित्रा के अलावा पत्नी रीमा, 10 और 5 साल की दो बेटी व आठ साल का एक बेटा है। चंद्रहास पिछले कई सालोंं से स्विगी के लिए काम करता था।
रविवार रात के समय वह काम के लिए अपनी बाइक से निकला हुआ था। हौजखास इलाके में रात करीब 1.30 बजे वह फुटपाथ के पास खड़ा होकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा था। इस बीच तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर उसकी ओर आई। उसने चंद्रहास की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चंद्रहास बाइक से उड़कर दूर जा रहे। कार के अगले पहिये अलॉय व्हील टूट गए। राहगीरों ने फौरन घायल को अ स्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हादसे के लिए मामला दर्ज कर चालक को दबोच लिया। यह पता लगाया जा रहा है कि वारदात के समय उसने शराब पी थी या नहीं।