बाबरी क्षेत्र के एक गांव निवासी वायुसेना में तकनीशियन के पद पर तैनात युवक के साथ टेलीग्राम पर फ्रॉड की घटना सामने आई है। साइबर क्राइम थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, अनजान व्यक्ति ने उसे एक ग्रुप में जोड़ा और “टास्क पूरा करने पर लाभ” का लालच देकर करोड़ों की ठगी की।
पीड़ित ने बताया कि उसे पहले एक ग्रुप में जोड़कर विभिन्न टास्क देने शुरू किए गए। प्रारंभिक टास्क में वेबसाइट पर अकाउंट बनवाकर 1,010 रुपये जमा कराए गए। इसके बाद सातवें से 11वें टास्क में और पैसे और सामान खरीदने के लिए कहा गया। इसके बाद दूसरे ग्रुप में जोड़कर 7,100 रुपये और वसूले गए। फिर बताया गया कि ऑर्डर गलत हो गया है और 31,928 रुपये जमा करने होंगे।
इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर सारी राशि वापस चाहिए तो 98,928 रुपये जमा करने होंगे, अन्यथा शेष राशि फ्रीज कर दी जाएगी। पीड़ित को एप्लीकेशन पर लाभ के नाम पर लगातार बढ़ती राशि दिखाई गई, जिससे वह लगभग दो लाख और फिर चार लाख रुपये का लाभ दिखने पर लुभा। जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उसे फ्रीज होने की जानकारी दी गई।
अंततः पीड़ित ने कुल 9,69,790 रुपये क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर ठगी के रूप में खो दिए। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।