नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 बी में सोमवार को एक सोसायटी के बेसमेंट में अचानक तेज धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, धमाका पानी की पाइपलाइन फटने से हुआ है, लेकिन इस मामले में गैस पाइपलाइन फटने की भी आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। धमाके के कारण बेसमेंट के फर्श में दरारें आ गईं और कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, सोसायटी के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
पुलिस और तकनीकी टीम मौके पर जांच कर रही है कि धमाका वास्तव में किस कारण से हुआ और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।