नई दिल्ली के विशंभर दास रोड स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। यह अपार्टमेंट सांसदों का निवास स्थल है। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग पार्किंग में रखे कबाड़ से भड़ककर सातवीं और आठवीं मंजिल तक फैल गई। आग में तीन लोग झुलस गए हैं, जबकि तीन अन्य लोगों को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं।

ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट के सीपीडब्ल्यूडी पार्किंग क्षेत्र में जमा कूड़ा आग का मुख्य स्रोत माना जा रहा है। इसके बाद आग ने ऊपर की छह मंजिलों तक फैलकर फ्लैट्स को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक तीन मंजिलों में सर्वेंट क्वार्टर हैं, जबकि उसके ऊपर सांसदों के फ्लैट स्थित हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगभग आधे घंटे की देरी से मौके पर पहुंचीं। अपार्टमेंट में लगी आग बुझाने की प्रणाली पूरी तरह अनुपयोगी रही, जिसमें पर्याप्त पानी नहीं था। फिलहाल दमकल और बचाव दल आग को काबू में करने और लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं।

इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।