पश्चिम दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में सोमवार दोपहर 3:08 बजे महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से दो युवतियों और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा तीसरी मंजिल के दफ्तर में हुआ, जहां लोग आग लगने के समय फंस गए थे।
दिल्ली दमकल सेवा की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और चारों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि तीन लोगों को बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने मृतकों की पहचान करते हुए बताया कि मृतक युवतियों के नाम आयुषी (23 वर्ष) और अमनदीप कौर (21 वर्ष) हैं, जबकि पुरुष का नाम रवि बताया जा रहा है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।