नई दिल्ली: मंगलवार सुबह कश्मीरी गेट पर एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। हादसे के समय बस में सवार यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने की वजह क्या थी और उस समय बस में कितने यात्री सवार थे।