राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में हल्की गिरावट जरूर दर्ज की गई है, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक हैं। कई क्षेत्रों में प्रदूषण स्तर खतरनाक सीमा को पार कर गया है, जहां हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुकी है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज हुआ। आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 420 पहुंच गया, जबकि अशोक विहार में यह 403 रहा। बवाना और मुंडका में AQI क्रमशः 414 और 414 दर्ज किया गया, वहीं जहांगीरपुरी में यह 417 तक पहुंच गया।

आया नगर में AQI 333, बुराड़ी में 374, डीटीयू में 396, द्वारका में 389 और आईटीओ पर 370 रिकॉर्ड किया गया। नजफगढ़ का AQI 316 रहा, जबकि पंजाबी बाग और आरकेपुरम में यह क्रमशः 370 और 372 पाया गया। वजीरपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्रों में रहा, जहां AQI 427 तक दर्ज किया गया।

हालांकि हवा में थोड़ा सुधार देखा गया है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण स्तर अब भी स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है।